लखनऊ, 19 मई (भाषा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश ने गंगा एक्सप्रेसवे पर 24 घंटे के भीतर 10 किलोमीटर ‘मेटल-बीम क्रैश बैरियर’ बनाकर और 34.24 लेन-किलोमीटर ‘बिटुमिनस’ कंक्रीट बिछाकर तीन नए रिकॉर्ड कायम किये हैं।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक 17 और 18 मई को हरदोई और उन्नाव जिलों के बीच किए गए इस काम को ‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’, ‘एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ और ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में जगह दी गई है।
सूत्रों के अनुसार निर्माण कार्य में लगी टीम ने 24 घंटे में 34.24 लेन-किलोमीटर ‘बिटुमिनस’ कंक्रीट बिछायी जिसके लिए 20,105 मीट्रिक टन सामग्री की जरूरत थी।
गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना की एक कार्यदायी संस्था के एक बयान के अनुसार उसी 24 घंटे की अवधि के दौरान 10 किलोमीटर लंबे ‘मेटल-बीम क्रैश बैरियर’ भी लगाए।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि इस उपलब्धि को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा प्रमाणित किया गया है।
आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ता उत्तर प्रदेश। सिर्फ 24 घंटे में 10 किमी ‘क्रैश बैरियर’ और 34.24 लेन किमी बिटुमिनस कंक्रीट निर्माण कर उत्तर प्रदेश ने बनाए दो विश्व रिकॉर्ड। गोल्डन बुक, एशिया बुक और इंडियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज।’’
उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) को दिया और इसे ‘‘उत्कृष्ट योजना, तकनीकी दक्षता और प्रतिबद्ध टीमवर्क का परिणाम’’ बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी के मार्गदर्शन में नया उत्तर प्रदेश अब वैश्विक मानकों का अधोसंरचना राज्य बन रहा है।’’
भाषा सलीम खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.