scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशनया भारत विकास के लिए है, तुष्टीकरण के लिए नहीं : इंद्रेश

नया भारत विकास के लिए है, तुष्टीकरण के लिए नहीं : इंद्रेश

Text Size:

लखनऊ, चार फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि पिछली सरकारों के विपरीत उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार का लक्ष्य विकास करना और सभी धर्मों के मानने वालों का विश्वास जीतना है न कि तुष्टीकरण करना।

इंद्रेश ने कहा ‘पिछली सरकारें ईसाइयों, मुसलमानों और हिंदुओं के वोट के लिए लड़ती थीं जिसकी वजह से कहीं पर गिरजाघर, मंदिर या मस्जिद गिरा दी जाती थी। आज भारत एक नए रास्ते पर जा रहा है, जहां नफरत नहीं है। सिर्फ आपसी सौहार्द और प्रेम भाव है। इसका सबसे बड़ा कारण आज की सरकार का वह लक्ष्य है जिसमें सभी धर्मों के मानने वालों के विकास की बात कही गई है। एक दूसरे का सम्मान करके पर परस्पर भरोसा प्राप्त करना सफलता की कुंजी है न कि तुष्टिकरण की राजनीति।’

वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा ईसाईयों के विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से ही इस देश के लोग धर्म को लेकर आपस में लड़ रहे हैं और उनसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा भाजपा से दूर रहने को कहा गया, मगर अब कोई भी यह समझ सकता है कि भारत बदल चुका है। उन्होंने कहा, ‘‘ एक नए भारत का उदय हो चुका है। यह ऐसा भारत है जो हर धर्म और समुदाय के लोगों को साथ लेकर चलता है। यही वजह है कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का अदालत ने जब फैसला किया तो देश में किसी भी तरह की कोई हिंसा नहीं हुई।’’

इंद्रेश कुमार ने सभी से भेदभाव छोड़कर देश के विकास के लिए एक साथ आगे आने का आह्वान किया और कहा कि किसी एक धर्म के मानने वाले दूसरे धर्मावलंबियों पर हमला न करें और परस्पर बातचीत कर मसलों का हल निकालें।

संघ से संबद्ध संगठन मे मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मीडिया प्रभारी शाहिद सईद ने कहा कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के अन्य स्थानों के साथ-साथ उत्तराखंड, गोवा तथा मणिपुर में भी संघ और ईसाई संगठनों के ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

भाषा सलीम राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments