scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशनयी ‘ई-जीरो’ प्राथमिकी से साइबर अपराधियों को जल्दी पकड़ने में मदद मिलेगी: अमित शाह

नयी ‘ई-जीरो’ प्राथमिकी से साइबर अपराधियों को जल्दी पकड़ने में मदद मिलेगी: अमित शाह

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) ने साइबर अपराधियों को जल्दी पकड़ने के लिए नयी ‘ई-जीरो’ प्राथमिकी योजना शरू की है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के लिए प्रायोगिक परियोजना के रूप में शुरू की गई यह नयी प्रणाली राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) और हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दर्ज साइबर वित्तीय अपराधों को स्वचालित रूप से प्राथमिकी में बदल देगी।

शाह ने कहा कि शुरुआत में 10 लाख रुपये की सीमा से ऊपर के मामले में ऐसा होगा।

मंत्री ने कहा कि इस पहल को जल्द ही पूरे देश में लागू किया जाएगा।

उन्होंने कहा, “गृह मंत्रालय के भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र ने किसी भी अपराधी को जल्दी पकड़ने के लिए नयी ई-जीरो प्राथमिकी योजना शुरू की है।”

गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार साइबर-सुरक्षित भारत बनाने के लिए साइबर सुरक्षा प्रणाली को मजबूत कर रही है।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments