scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशकेरल में रोजाना आ रहे कोविड के नये मामलों में कमी आयी

केरल में रोजाना आ रहे कोविड के नये मामलों में कमी आयी

Text Size:

तिरुवनंतपुरम/अहमदाबाद/शिमला, छह फरवरी (भाषा) केरल में रोजाना आ रहे कोविड के नये मामले 30 हजार से कम हो गए हैं और पिछले 24 घंटों में राज्य में 26,729 नये मामले आए हैं। राज्य में रविवार तक कुल 62.71 लाख लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 22 लोगों की मौत होने के साथ ही कोविड से मरने वालों की संख्या बढ़कर 58,255 हो गई है।

वहीं, गुजरात में कोविड के 3,897 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 12 लाख (12,00,241) के पार हो गयी है। राज्य में रविवार को संक्रमण से कुल 19 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से कुल 10,667 लोगों की मौत हुई है।

हिमाचल प्रदेश में रविवार को कोविड के 376 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 2,76,522 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटों में कोविड से 11 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में अभी तक संक्रमण से कुल 4,026 लोगों की मौत हुई है।

केरल में फिलहाल कोविड के 3,29,348 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं अभी तक कुल 58,83,023 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

वहीं, गुजरात में अभी तक कुल 11,44,956 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं, वहीं फिलहाल कोविड के 44,618 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें से कुल 225 मरीज वेंटीलेटर पर हैं।

भाषा अर्पणा नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments