scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमदेशदुनिया में कोविड संक्रमित के मामलों में तीसरे नंबर पर पहुंचा भारत, एक दिन में कोविड-19 के 24,248 नए मामले

दुनिया में कोविड संक्रमित के मामलों में तीसरे नंबर पर पहुंचा भारत, एक दिन में कोविड-19 के 24,248 नए मामले

वैश्विक महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत रविवार को रूस को पीछे छोड़ तीसरे स्थान पर पहुंच गया. इस सूची में अमेरिका पहले और ब्राजील दूसरे स्थान पर है.

Text Size:

नई दिल्ली: देश में कोविड-19 के 24,248 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले सोमवार को सात लाख के पास पहुंच गए. वहीं 425 और संक्रमित लोगों की मौत के बाद देश में इससे मरने वालों की संख्या 19,693 हो गई.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज लगातार चौथा दिन है जब देश में कोरोना संक्रमण के 20,000 से अधिक मामले सामने आए हैं.

वैश्विक महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत रविवार को रूस को पीछे छोड़ तीसरे स्थान पर पहुंच गया. इस सूची में अमेरिका पहले और ब्राजील दूसरे स्थान पर है.

मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह अद्यतन आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के एक दिन में 24,248 नए मामले सामने आने के बाद भारत में संक्रमण के मामले बढ़कर 6,97,413 हो गए.


य़ह भी पढ़ें: गोमूत्र की गोलियां, हल्दी का अर्क, मसाला-मिश्रण- कोविड के इलाज के लिए ये आयुर्वेदिक नुस्खे आजमाए जा रहे


आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक कोविड-19 के 4,24,432 मरीज ठीक हो चुके हैं और एक मरीज देश ये बाहर चला गया है. वहीं देश में 2,53,287 लोगों का इलाज जारी है.

मंत्रालय ने कहा, ‘अभी मरीजों के ठीक होने की दर 60.85 प्रतिशत है.’

कुल पुष्ट मामलों में भारत में संक्रमित पाए गए विदेशी नागरिक भी शामिल है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार पांच जुलाई तक कुल 99,69,66 लोगों की कोविड-19 की जांच की गई है, जिनमें से 1,80,596 लोगों की जांच रविवार को ही की गई.

share & View comments