scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशतमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के नए मामले 30 हजार के पार

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के नए मामले 30 हजार के पार

Text Size:

चेन्नई, 22 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु में प्रतिदिन के नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 30 हाजार से अधिक नए कोविड मामले दर्ज किए गए।

इस अवधि में 33 और कोविड मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 37,178 हो गई है। इसके पहले एक दिन में 30 हाजर से अधिक नए कोरोना वायरस संक्रमित गत वर्ष 13 मई को दर्ज किए गए थे।

राज्य में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 6,452 नए मामले चेन्नई में दर्ज किए गए और इसके बाद कोयंबटूर 3886, चेंगलपेट 2337, कन्याकुमारी 1266, सलेम 1080, तिरुवल्लुर 1069, एरोड 1066 और तिरुप्पुर में 1014 नए मामले मिले। राज्य में 24 घंटों के दौरान कुल 1,55,648 नमूनों की कोविड जांच की गई। राज्य में अब तक 6,04,45,672 नमूनों की कोविड जांच की गई है।

भाषा संतोष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments