scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमदेशइंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की नयी धमकी

इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की नयी धमकी

Text Size:

इंदौर, 12 मई (भाषा) मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के इंदौर स्थित होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की नयी धमकी मिलने के बाद पुलिस ने सोमवार को इस स्टेडियम को खाली कराते हुए इसके परिसर की जांच शुरू की। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पिछले तीन दिन में यह दूसरी बार है, जब होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव ने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया, ‘‘एमपीसीए के दफ्तर से हमें सूचना मिली कि इस क्रिकेट संघ को ई-मेल भेजकर होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की नयी धमकी दी गई है।’’

उन्होंने बताया कि इस सूचना पर होलकर स्टेडियम को खाली करा लिया गया है और बम निरोधक दस्ता भेजकर स्टेडियम के परिसर की जांच की जा रही है।

थाना प्रभारी ने बताया, ‘‘अब तक की जांच के दौरान होलकर स्टेडियम में किसी भी तरह की संदिग्ध चीज नहीं मिली है।’’

उन्होंने बताया कि इससे पहले नौ मई को एमपीसीए को ई-मेल भेजकर होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, लेकिन जांच में यह धमकी फर्जी पाई गई थी।

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि गुजरे महीनों में शहर के हवाई अड्डे, बैंक शाखाओं, अस्पतालों और विद्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी के कई झूठे ई-मेल आ चुके हैं और ऐसे एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। भाषा हर्ष मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments