scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशदिल्ली विश्वविद्यालय में नया अकादमिक सत्र आरंभ

दिल्ली विश्वविद्यालय में नया अकादमिक सत्र आरंभ

Text Size:

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय में शुक्रवार को नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हुई और इस दौरान चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम (एफवाईयूपी) के तहत प्रथम वर्ष के छात्रों और चौथे वर्ष में प्रवेश करने वाले छात्रों दोनों का स्वागत किया गया। यह कार्यक्रम पहली बार पूर्ण रूप से लागू किया जा रहा है।

नए छात्रों के मार्गदर्शन के लिए कई कॉलेजों में ‘ओरिएंटेशन’ कार्यक्रम आयोजित किए गए, पात्र छात्रों में से 55 प्रतिशत से अधिक ने नए शुरू किए गए चौथे वर्ष की पढ़ाई करने का विकल्प चुना।

डीयू के कुलपति योगेश सिंह के अनुसार, चौथे वर्ष के लिए पात्र लगभग 71,000 छात्रों में से 31,004 ने इस कार्यक्रम से बाहर होने का विकल्प चुना है, जिससे पता चलता है कि 55 प्रतिशत से अधिक ने एफवाईयूपी के तहत वैकल्पिक अंतिम वर्ष की पढ़ाई करने का फैसला किया है।

कुलपति सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने नए छात्रों के साथ-साथ पहली बार चौथे वर्ष में प्रवेश करने वाले छात्रों के लिए हर संभव व्यवस्था की है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने छात्रों को आश्वस्त करना चाहता हूं कोई भी किसी चीज की चिंता न करे।’’

इस वर्ष, दिल्ली विश्वविद्यालय में 69 कॉलेजों के 79 कार्यक्रमों में 71,624 स्नातक सीट हैं।

भाषा जोहेब शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments