scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेशनीदरलैंड की कंपनियां कर्नाटक में अनुसंधान एवं विकास में निवेश की इच्छुक: नीदरलैंड के महावाणिज्यदूत

नीदरलैंड की कंपनियां कर्नाटक में अनुसंधान एवं विकास में निवेश की इच्छुक: नीदरलैंड के महावाणिज्यदूत

Text Size:

बेंगलुरु, 13 मार्च (भाषा) नीदरलैंड के महावाणिज्य दूत इवोट डी विट्जर्वज ने बृहस्पतिवार को कहा कि कई डच कंपनियां कर्नाटक में विभिन्न अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) क्षेत्रों में निवेश करने की इच्छुक हैं।

राज्य के बड़े और मध्यम उद्योग मंत्री एम बी पाटिल के साथ बैठक के दौरान महावाणिज्य दूत ने बताया कि पाटिल की नीदरलैंड यात्रा के बाद देश की कई कंपनियों ने कर्नाटक में निवेश करने में रुचि दिखाई है।

मंत्री ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (जीआईएम) इन्वेस्ट कर्नाटक 2025 से पहले एक प्रतिनिधिमंडल के साथ नीदरलैंड की यात्रा की थी और वहां रोड शो आयोजित किया था।

पाटिल ने एक बयान में कहा, ‘‘नीदरलैंड की उनकी यात्रा के दौरान एनएक्सपी सेमीकंडक्टर्स ने राज्य में अनुसंधान एवं विकास पहल में एक अरब अमेरिकी डॉलर निवेश करने में रुचि दिखाई है।’’

भाषा अमित शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments