scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशइंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा 25 फुट ऊंची होगी: अद्वैत गडनायक

इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा 25 फुट ऊंची होगी: अद्वैत गडनायक

Text Size:

भुवनेश्वर , 21 जनवरी (भाषा) नयी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय के महानिदेशक अद्वैत गडनायक ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में इंडिया गेट पर लगाये जाने वाली नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रस्तावित प्रतिमा 25 फुट ऊंची होगी और ग्रेनाइट पत्थर से बनेगी।

गडनायक ने नेताजी की प्रतिमा बनाने का मौका मिलने पर अपनी खुशी प्रकट की। नेताजी का जन्म ओडिशा में हुआ था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को घोषणा की कि देश के महान सपूत सुभाषचंद्र बोस के प्रति आभार के प्रतीक के रूप में इंडिया गेट पर उनकी ग्रेनाइट की एक प्रतिमा लगाई जाएगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब तक नेताजी की ग्रेनाइट की प्रतिमा बनकर तैयार नहीं हो जाती, तब तक उस स्थान पर उनकी एक होलोग्राम प्रतिमा वहां लगाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस होलोग्राम प्रतिमा का वह 23 जनवरी को नेताजी की जयंती के अवसर पर लोकार्पण करेंगे।

गडनायक ने कहा, ‘‘ मैं प्रसन्न हूं। बतौर मूर्तिकार मेरे लिए यह सम्मान की बात है कि प्रधानमंत्री ने मुझे यह जिम्मेदारी देने के लिए चुना।’’

उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा रायसीना हिल से आसानी से नजर आएगी और इस प्रतिमा के लिए पत्थर तेलंगाना से लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रतिमा का डिजायन संस्कृति मंत्रालय ने तैयार किया है।

गडनायक ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री की घोषणा के साथ ही प्रतिमा बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। यह प्रतिमा नेताजी के मजबूत किरदार का दर्शन कराएगी।’’

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments