scorecardresearch
Tuesday, 11 November, 2025
होमदेशभारत-नेपाल सीमा पर नेपाली नागरिक गिरफ्तार, मादक पदार्थ बरामद

भारत-नेपाल सीमा पर नेपाली नागरिक गिरफ्तार, मादक पदार्थ बरामद

Text Size:

महाराजगंज (उप्र), 11 नवंबर (भाषा) भारत-नेपाल सीमा पर एक नेपाली नागरिक के पास से 33 ग्राम मादक पदार्थ बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, एक गुप्त सूचना के आधार पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार शाम महाराजगंज जिले के सोनौली बॉर्डर पर नियमित जांच के दौरान नेपाल के रूपनदेही जिले के निवासी ध्रुव खाती (21) को पकड़ा। वह भारत से नेपाल जा रहा था।

जांच के दौरान उसके पास से करीब 33 ग्राम ‘ब्राउन शुगर’ बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 33 लाख रुपये बताई जा रही है।

सोनौली थाना प्रभारी (एसएचओ) अजीत प्रताप सिंह ने मंगलवार को बताया कि पूछताछ में खाती ने स्थानीय स्तर पर नशीले पदार्थ का कारोबार करने की बात स्वीकार की है।

सिंह ने बताया कि आरोपी को संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाषा सं जफर गोला

गोला

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments