scorecardresearch
Monday, 22 September, 2025
होमदेशकुत्ते को उकसाकर पड़ोसी को कटवाया, एक व्यक्ति और उसके बेटे पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

कुत्ते को उकसाकर पड़ोसी को कटवाया, एक व्यक्ति और उसके बेटे पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने यहां स्वरूप नगर में पालतू कुत्ते को कथित रूप से उकसाकर अपने एक पड़ोसी को उससे कटवाने पर एक व्यक्ति और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जब एक महिला ने अपने घर के सामने एक ‘पिटबुल’ कुत्ते के मलत्याग कर देने पर एतराज किया तब यह घटना घटी।

महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है कि कुत्ते के मालिकों ने उसे उकसाकर उसके पीछे छोड़ दिया तथा कुत्ते ने दाहिने पैर और हाथ समेत उसके शरीर पर चार जगह काट लिया। इस महिला को उसके पड़ोसी इलाज के लिए नजदीक के एक अस्पताल ले गये।

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि कुत्ता महिला पर हमला कर रहा है तथा वहां से गुजर रहे लोग उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ शुक्रवार को एक महिला ने शिकायत दर्ज करायी थी कि पिटबुल कुत्ते ने उसके मालिक द्वारा उकसाने और खुला छोड़ देने के बाद उसपर हमला कर दिया। स्वरूप नगर क्षेत्र में यह घटना तब घटी जब महिला ने उसके मालिक को उसके घर के सामने कुत्ते का मलत्याग नहीं करवाने को कहा।’’

भाषा राजकुमार प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments