नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) के अध्यक्ष डॉ. अभिजात शेठ ने बृहस्पतिवार को कहा कि बेहतर निगरानी के लिए वर्ष 2024 की राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (नीट-पीजी) के केंद्रों के लिए निजी उद्यमी संस्थानों से परहेज किया गया है और कदाचार की किसी भी आशंका को खत्म करने के लिए परीक्षा 11 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जा रही है।
एनबीईएमएस अपने तकनीकी सहयोगी टीसीएस के साथ इस परीक्षा का आयोजन करता है। यह परीक्षा दो बार प्रश्नपत्र लीक के आरोपों को लेकर विवादों में घिर गई है, लेकिन दोनों ही बार आरोपों को अधिकारियों ने खारिज कर दिया।
नीट-पीजी को आयोजित होने से एक दिन पहले 22 जून को रद्द कर दिया गया था।
डॉ. शेठ ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम बेहतर पर्यवेक्षण और कदाचार की किसी भी आशंका को रोकने के लिए इस बार परीक्षा आयोजित करने के वास्ते टीसीएस आईओएन केंद्रों और एआईसीटीई से संबद्ध संस्थानों पर भरोसा कर रहे हैं। लेकिन जहां इनसे संबद्ध संस्थान नहीं हैं वहां कुछ निजी केंद्रों को शामिल किया गया है।”
उन्होंने बताया कि परीक्षा को दो पालियों में आयोजित करने के पीछे का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि छात्रों को परीक्षा केंद्रों के लिए ज्यादा दूर न जाना पड़े।
डॉ. शेठ ने कहा, ‘‘हमने यह सुनिश्चित किया है कि विद्यार्थियों को फॉर्म भरते समय उनके दिए गए पते के अनुसार यथा संभव उसी राज्य में परीक्षा केंद्र मुहैया कराए जाएं।’’
नीट-पीजी अखिल भारतीय स्तर पर 170 शहरों में 416 परीक्षा केंद्रों पर 2,28,542 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी।
डॉ. शेठ ने कहा कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी और उम्मीदवारों के अंक का सामान्यीकरण किया जाएगा।
इसके अलावा जिन केंद्रों को टीसीएस ने अपने ऑडिट के आधार पर उच्च जोखिम वाले केंद्र के रूप में वर्गीकृत किया था, उन्हें सूची से हटा दिया गया है।
डॉ. शेठ ने कहा, ‘‘भारत में कई पालियों में परीक्षा आयोजित करना और सामान्यीकरण एक पुरानी और वैध प्रक्रिया है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) आदि संस्थान कई पालियों में परीक्षा आयोजित कर रहे हैं।’’
कुछ उम्मीदवारों को चार अगस्त को फिर से परीक्षा केंद्र निर्धारित किये जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसा स्वास्थ्य मंत्रालय के सुझावों के अनुसार कुछ उम्मीदवारों की अंतरराज्यीय यात्रा को कम करने के लिए नए केंद्रों को शामिल करने के कारण हुआ है। उन्होंने का कि प्रवेश पत्र बृहस्पतिवार को जारी कर दिये गये हैं।
भाषा संतोष प्रशांत
प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
