scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशपेपर लीक रोकने के लिए हाई सिक्योरिटी वाली प्रिंटिंग प्रेस लगाने की जरूरत : हिमाचल DGP

पेपर लीक रोकने के लिए हाई सिक्योरिटी वाली प्रिंटिंग प्रेस लगाने की जरूरत : हिमाचल DGP

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पेपर लीक की खबरों के बीच पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा को छह मई को रद्द कर दिया था.

Text Size:

शिमला : हिमाचल प्रदेश के पुलिस प्रमुख ने सोमवार को कहा कि सरकारी विभागों में कर्मचारियों की भर्ती के लिए छपे प्रश्नपत्रों को लीक होने से बचाने के लिए देश को एक उच्च सुरक्षा वाला सरकारी प्रेस स्थापित करने की जरूरत है.

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय कुंडू ने यहां राज्य पुलिस मुख्यालय में मीडिया को बताया कि उन्होंने केंद्रीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों को करेंसी नोट छापने वाली प्रिंटिंग प्रेस की तर्ज पर भर्ती परीक्षाओं के प्रश्न पत्र छापने के लिये उच्च सुरक्षा वाली प्रिंटिंग प्रेस स्थापित किए जाने की जरूरत बताई थी.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पेपर लीक की खबरों के बीच पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा को छह मई को रद्द कर दिया था.

राज्य पुलिस बल में 1,334 कांस्टेबलों की भर्ती के लिए इस साल 27 मार्च को एक परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 75,000 उम्मीदवारों ने शारीरिक परीक्षण पास करने के बाद भाग लिया था.

कुंडू ने कहा कि राज्य पुलिस ने अब तक हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक करने में शामिल होने के आरोप में पश्चिम बंगाल, बिहार, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान सहित 10 राज्यों से 171 लोगों को गिरफ्तार किया है.

उन्होंने कहा कि जांच के दौरान राज्य पुलिस को पता चला है कि प्रश्नपत्र लीक में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह राजस्थान और जम्मू-कश्मीर सहित अन्य राज्यों में आयोजित विभिन्न अन्य भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक करने के लिए भी जिम्मेदार था.

कुंडू ने कहा कि अब तक गिरफ्तार लोगों में 25 लोग ऐसे थे जो अन्य राज्यों के विभिन्न अंतरराज्यीय गिरोहों से संबद्ध थे। इसके अलावा रेलवे में खंड अभियंता राजीव यादव को भी गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए 171 लोगों में 116 उम्मीदवार, उनमें से नौ के पिता और हिमाचल प्रदेश के 21 एजेंट शामिल हैं.

उनके तौर-तरीकों के बारे में डीजीपी ने कहा कि प्रिंटिंग प्रेस के कुछ कर्मचारी पेपर लीक गिरोह के सदस्य थे.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें : ‘होता है, चलता है, ऐसे ही चलेगा’ वाली मानसिकता से बाहर निकल चुका है भारत: PM मोदी


 

share & View comments