scorecardresearch
Friday, 31 May, 2024
होमदेशकोरोना: लॉकडाउन का कोई प्लान नहीं, जापानी फ़्लू की दवा के कारगर होने पर रिसर्च जारी

कोरोना: लॉकडाउन का कोई प्लान नहीं, जापानी फ़्लू की दवा के कारगर होने पर रिसर्च जारी

स्वास्थ्य मंत्रालय के सह सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि घबराहट में बहुत ज़्यादा सामान मत ख़रीदें. भारत सरकार सप्लाई चेन मेंटेनें करने पर ध्यान दे रही है.

Text Size:

नई दिल्ली : कोरोना वायरस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश भर में सभी राज्यों में 111 कोरोना टेस्टिंग लैब काम करने लग गए हैं. फेक न्यूज़ से सावधान रहने की और रविवार के जनता कर्फ़्यू को सफल बनाने की ज़रूरत है.

हर राज्य को कहा गया है कि डिज़ास्टर रिलिफ का इस्तेमाल किया जा सकता है. नेशनल हेल्थ मिशन का भा फंड कोरोना के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. अब तक 1700 लोगों को दूसरे देशों से लाकर भारत में क्वारेंटीन और स्वास्थ्य सुविधा दी गई है.

13 मार्च को ही मास्क-सैनिटाइज़र को एसेंशिअल कॉमोडिटी एक्ट में शामिल किया गया. अब इन्हें बनाने में लगने वाले सामान को भी इसमें शामिल कर लिया गया है. एल्कोहल इंडस्ट्री को सैनिटाइज़र के लिए सामान उपलब्ध कराने को कहा गया है. इन चीजों की कमी नहीं होगाी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के सह सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि घबराहट में बहुत ज़्यादा सामान मत ख़रीदें. भारत सरकार सप्लाई चेन मेंटेनें करने पर ध्यान दे रही है. ई-कॉमर्स वालों के साथ इसकी कोशिश की जा रही है कि आम लोगों तक आम तौर पर और क्वारेंटीन में मौजूद उम्रदराज़ लोगों को ख़ास तौर पर ज़रूरत की चीजें पहुंचाई जाए.

जापानी फ़्लू की दवा का इस बीमारी में काम करने के चीन के बयान समेत ऐसे तमाम दवों पर रिसर्च जारी है. अभी कुछ पुख़्ता नहीं है. प्राइवेट लैब से जुड़ा फ़ैसला शाम तक होगा. जो भी लैब गाइडलाइन पूरा करेंगी उन्हें टेस्ट का ज़िम्मा दिया जाएगा.

उन्होंने कहा अभी हम कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर पूरा ज़ोर दे रहे हैं. ये बहुत मुश्किल काम है. जब (कम्यूनिटी ट्रांसमिशन से जुड़ा) तथ्य बदलेगा तो हम आपको बता देंगे. पूरी कोशिश है कि हम स्टेज टू से बाहर मत जाएं. अभी तक हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि हर बीमार व्यक्ति के कॉन्टैक्ट्स को ट्रेस करें. हम कोशिश कर रहे हैं समाज के तौर पर हमारा सामूहिक प्रयास हो कि हम इसे मत बढ़ने दे.

share & View comments