हैदराबाद, 28 सितंबर (भाषा) तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद और राज्य के अन्य हिस्सों में भारी बारिश के बाद मूसी नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण निचले इलाकों में रहने वाले लगभग 1,000 लोगों को एहतियात के तौर पर राहत शिविरों में स्थानांतरित किया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को शुक्रवार देर रात राहत शिविरों में पहुंचाया गया, जहां उन्हें भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
तेलंगाना के प्रमुख बस अड्डे महात्मा गांधी बस स्टेशन (एमजीबीएस) में बाढ़ का पानी घुस गया, जिसके कारण अधिकारियों को बस सेवाओं को रोकना पड़ा। बस अड्डे पर इंतजार कर रहे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) के प्रबंध निदेशक वी. सी. सज्जनार ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि एमजीबीएस से चलने वाली बस सेवाओं को अब शहर के विभिन्न स्थानों से संचालित किया जा रहा है। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे एमजीबीएस परिसर में न आएं।
मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने मूसी नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि नदी के किनारे बसे इलाकों पर कड़ी निगरानी रखें तथा जरूरत पड़ने पर वहां रहने वाले लोगों को तत्काल राहत शिविरों में स्थानांतरित किया जाए।
अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण हैदराबाद के दो प्रमुख जलाशयों हिमायत सागर और उस्मान सागर के गेट खोलने से मूसी नदी में जलस्तर तेजी से बढ़ा ।
मौसम कार्यालय ने 27 सितंबर को तेलंगाना के कई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, बिजली कड़कने के साथ तेज हवा चलने की संभावना जताई है।
भाषा खारी शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.