हर्षिल, उत्तराखंड: उत्तराखंड की अहम उत्तरकाशी-हर्षिल सड़क भटवाड़ी में पूरी तरह से बह चुकी है, जिससे सभी तरह की आवाजाही बंद हो गई है. सड़क टूटने के कारण राहत कर्मियों को अब हेलिकॉप्टर के ज़रिए उस पार ले जाया जा रहा है.
साथ ही, भूस्खलन प्रभावित इलाकों में सड़कें साफ करने के लिए JCB मशीनें लगाई गई हैं. बादल फटने की घटना से प्रभावित हर्षिल के आसपास के इलाकों से करीब 150 लोगों को एयरलिफ्ट कर उत्तरकाशी लाया गया है.
सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से ज़्यादा लोग लापता हैं.
दिप्रिंट के सूरज सिंह बिष्ट आपको इस आपदा प्रभावित इलाके की ज़मीनी तस्वीरें दिखा रहे हैं.












