scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होमदेशएनडीआरएफ ने युद्ध प्रभावित यूक्रेन को राहत सामग्री भेजी

एनडीआरएफ ने युद्ध प्रभावित यूक्रेन को राहत सामग्री भेजी

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने रूस के भीषण सैन्य हमले का सामना कर रहे यूक्रेन को कंबल और चटाइयों समेत राहत सामग्री भेजी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद यूक्रेन को मानवीय सहायता और चिकित्सा सामग्री भेजने के सरकार के फैसले के बाद यह कदम उठाया गया है।

राहत सामग्री दो खेपों में भेजी गई है। पहली खेप को आज सुबह एक विमान के जरिये पोलैंड जबकि दूसरी खेप को दोपहर के समय एक और विमान से रोमानिया भेजा गया।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि एनडीआरएफ ने यूक्रेन के लोगों के लिए कंबल, चटाइयां और सोलर स्टडी लैंप सहित अन्य राहत सामग्री उपलब्ध कराई है।

भाषा जोहेब माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments