नयी दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा) नयी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) क्षेत्र में लगे कियोस्क को शीघ्र ही पुनर्विकसित किया जाएगा और विज्ञापन के पैनल समेत आधुनिक स्वरूप प्रदान किया जाएगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि एनडीएमसी ने लुटियन दिल्ली में कंस्टीट्यूशन क्लब के पास रफी मार्ग पर नमूने के तौर पर पहला कियोस्क लगाया है और इसके अतिरिक्त पहले चरण में इसी प्रकार के 30 और कियोस्क लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बाद में इनकी संख्या बढ़ाकर 250 कर दी जाएगी। यह कार्य स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किया जा रहा है।
एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा, “स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत हर कियोस्क को लगाने में लगभग 11 लाख रुपये का खर्च आएगा।” उन्होंने कहा कि इससे एनडीएमसी क्षेत्र का सुंदरीकरण होगा और स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नगर निकाय की रैंकिंग में सुधार होगा।
भाषा यश पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.