scorecardresearch
Friday, 14 November, 2025
होमदेशबिहार में राजग की जीत ‘ऐतिहासिक’, डबल इंजन सरकार की कल्याणकारी नीतियों पर ‘विश्वास की मुहर’: नड्डा

बिहार में राजग की जीत ‘ऐतिहासिक’, डबल इंजन सरकार की कल्याणकारी नीतियों पर ‘विश्वास की मुहर’: नड्डा

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत को ‘ऐतिहासिक’ बताया और कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘डबल इंजन’ सरकार की विकासोन्मुखी और कल्याणकारी नीतियों के प्रति विश्वास की मुहर है।

नड्डा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि चुनाव में राजग को मिला ‘प्रचंड बहुमत’ इस बात का भी प्रमाण है कि बिहार की जनता ने महागठबंधन के ‘जंगल राज’ व भ्रष्टाचार को पूरी तरह से नकार दिया और सत्तारूढ़ गठबंधन के ‘सुशासन, स्थिरता और विकास’ के आयामों को अपनाया।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “बिहार में राजग को मिला ऐतिहासिक जनसमर्थन प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार की विकासोन्मुखी और जनकल्याणकारी नीतियों पर जनता के विश्वास की मुहर है।”

उन्होंने कहा कि यह ‘अभूतपूर्व जनादेश’ बिहार को एक विकसित राज्य और भारत को एक विकसित देश बनाने के राजग के संकल्प को साकार करने के लिए एक ठोस रूप प्रदान करेगा।

बिहार विधानसभा चुनावों में राजग ने कुल 243 सीट में से लगभग 200 से अधिक सीट पर बढ़त हासिल की है, जिसमें भाजपा 90 सीट पर आगे होकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

राजद, कांग्रेस और तीन वामप दलों वाले महागठबंधन को 35 सीट का आंकड़ा पार करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments