नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति लोगों के विश्वास को दर्शाती है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इसे सुशासन और विकास की जीत बताया।
उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन और विकास की ‘महाविजय’ हुई है और यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति बिहार की जनता की श्रद्धा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति विश्वास का प्रकटीकरण है।
उन्होंने कहा, ‘‘चाहे युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने की बात हो, चाहे आधी आबादी को पूरा न्याय दिलाने का संकल्प हो या फिर हमारे अन्नदाताओं भाई-बहनों की आय बढ़ाने का मुद्दा; राजग की सरकार हर कसौटी पर खरी उतरी है।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने बिहार की जनता को प्रणाम करते हुए कहा कि उन्होंने बेहतर भविष्य और विकसित बिहार के लिए राजग को अपना भरपूर समर्थन दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘इस जीत से बिहार के विकास को नई गति मिलेगी।’’
भाषा ब्रजेन्द्र
ब्रजेन्द्र दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
