पोन्नेकल्लू, 14 अप्रैल (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को गुंटूर जिले में कहा कि तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार बीआर आंबेडकर के आदर्शों से प्रेरित होकर दलितों के उत्थान और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने दलितों के लिए आंबेडकर के अथक संघर्ष के मद्देनजर ‘आंबेडकर ओवरसीज एजुकेशन स्कीम’ को फिर से शुरू करने का वादा किया, जो अनुसूचित जाति (एससी) के विद्यार्थियों को विदेश में शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम बनाती है।
नायडू ने आंबेडकर जयंती के मौके पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आंबेडकर एक सच्चे योद्धा थे, जिन्होंने दलितों के लिए अथक संघर्ष किया और प्रदेश की गठबंधन सरकार उनके आदर्शों से प्रेरित होकर दलितों के उत्थान और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।”
भारतीय संविधान के निर्माता और स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्यप्रदेश के महू में हुआ था।
मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति के बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए और अधिक आवासीय विद्यालय स्थापित करने का वादा किया।
नायडू ने जोर देकर कहा कि तेदेपा ने दलित कल्याण को प्राथमिकता दी है।
उन्होंने कहा कि राजग सरकार कल्याण, विकास और सुशासन को एक साथ जोड़ने पर गर्व करती है।
नायडू ने कहा कि इसके अलावा राज्य सरकार का लक्ष्य हर घर को नल से जल, मुफ्त बिजली, इंटरनेट, शौचालय और अपना घर उपलब्ध कराना है।
भाषा जितेंद्र माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.