scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशपुणे स्थित प्रशिक्षण संस्थान पहुंचने के एक दिन बाद एनडीए कैडेट की मौत

पुणे स्थित प्रशिक्षण संस्थान पहुंचने के एक दिन बाद एनडीए कैडेट की मौत

Text Size:

पुणे, नौ फरवरी (भाषा) पुलिस ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के एक 18 वर्षीय कैडेट की महाराष्ट्र के पुणे में तीनों सेनाओं के प्रशिक्षण संस्थान के छात्रावास में गिरने के बाद मौत हो गई।

एनडीए ने कहा कि घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (सीओआई) का आदेश दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक कैडेट जी प्रत्यूष ने सोमवार को अकादमी में आमद दर्ज कराई थी। मंगलवार की शाम वह हॉस्टल में अपने कमरे के बाहर गिर पड़ा।

उत्तम नगर पुलिस थाने के उप निरीक्षक सुरेश जयभय ने कहा, “कैडेट बेहोश हो गया और छात्रावास के कमरे के बाहर रास्ते में गिर गया। उसे सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।”

अधिकारी ने कहा कि कैडेट के परिवार को सूचित किया गया और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए बुधवार को उसका पोस्टमार्टम किया गया।

एनडीए ने एक बयान में कहा कि बेंगलुरू का रहने वाला कैडेट जी प्रत्यूष सात फरवरी को 147वें कोर्स के तहत राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में शामिल हुआ था।

इसमें कहा गया कि अगले दिन (आठ फरवरी) कैडेट अपने कमरे में गिर गया। लाख कोशिशों के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका।

बयान में कहा गया है कि घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।

भाषा

प्रशांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments