scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशभाजपा नेता खुशबू सुंदर NCW मेंबर के रूप में नॉमिनेटेड, कहा- नारी शक्ति की रक्षा के लिए काम करूंगी

भाजपा नेता खुशबू सुंदर NCW मेंबर के रूप में नॉमिनेटेड, कहा- नारी शक्ति की रक्षा के लिए काम करूंगी

तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई ने खुशबू को बधाई देते हुए कहा कि उनकी नियुक्ति महिलाओं के अधिकारों के लिए उनके 'लगातार प्रयास और लड़ाई' का ही एक नतीजा है.

Text Size:

नई दिल्ली: अभिनेत्री से नेता बनीं भाजपा की खुशबू सुंदर को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के सदस्य के रूप में नामित किया गया है. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की सदस्य खुशबू ने अपनी नियुक्ति की सूचना अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिए, मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और भारत सरकार को धन्यवाद देती हूं. मैं नारी शक्ति की रक्षा, संरक्षण और पोषण के लिए कड़ी मेहनत करूंगी.’

तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई ने खुशबू को बधाई देते हुए कहा कि उनकी नियुक्ति महिलाओं के अधिकारों के लिए उनके ‘लगातार प्रयास और लड़ाई’ का एक नतीजा है.

सुंदर एक अभिनेत्री, फिल्म निर्माता और टेलीविजन प्रेजेंटर भी हैं. अपने राजनीतिक जीवन के शुरुआती दौर में वो डीएमके में शामिल हुई थी, लेकिन बाद में कांग्रेस में चली गई और पार्टी की प्रवक्ता बन गई थी.

उसके बाद खुशबू में भाजपा में शामिल हो गयी और 2021 में उन्होंने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ा जहां डीएमके के एन एझिलन ने उन्हें हरा दिया था.


यह भी पढ़ें: ‘रिक्शावाला यहां तक कैसे पहुंचा’, 2000 करोड़ की डील और जादू-टोना तक, संजय राउत का शिंदे पर जमकर हमला


share & View comments