scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशएनसीडब्ल्यू प्रमुख पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में दंगा प्रभावित महिलाओं से मुलाकात करेंगी

एनसीडब्ल्यू प्रमुख पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में दंगा प्रभावित महिलाओं से मुलाकात करेंगी

Text Size:

कोलकाता, 18 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कहा कि वह और आयोग की अन्य सदस्य दंगा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले का अगले कुछ दिनों में दौरा कर प्रभावित महिलाओं से मुलाकात करेंगी।

रहाटकर ने बृहस्पतिवार को कोलकाता हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद संवाददाताओं से कहा कि आयोग ने 11 और 12 अप्रैल को मुर्शिदाबाद के कुछ स्थानों पर निर्दोष लोगों के खिलाफ हुई हिंसा का स्वत: संज्ञान लिया है और इसकी जांच के लिए जांच समिति गठित की है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम मुर्शिदाबाद के कुछ हिस्सों में हिंसा प्रभावित महिलाओं से विस्तार से बातचीत करेंगे। अर्चना मजूमदार समेत आयोग की अन्य सदस्य भी मेरे साथ होंगी।’’

एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष ने इससे पहले सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘राष्ट्रीय महिला आयोग ने पश्चिम बंगाल में हुई बेहद परेशान करने वाली घटना को गंभीरता से लेते हुए इसका स्वत: संज्ञान लिया है और हिंसा की जांच के लिए एक जांच समिति गठित की है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘धुलियान के मंदिरपारा इलाके और मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज इलाके में सांप्रदायिक अशांति के दौरान कई महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की भयानक घटनाओं की खबरों के बाद यह कदम उठाया गया है।’’

रहाटकर ने कहा कि हिंसा के कारण सैकड़ों महिलाएं अपना घर छोड़ने को मजबूर हो गईं और इनमें से कई महिलाओं ने भागीरथी नदी पार कर पड़ोसी मालदा जिले में शरण ली।

एनसीडब्ल्यू प्रमुख ने कहा कि वह स्थानीय पीड़ितों एवं उनके परिवारों से बातचीत करेंगी और मुर्शिदाबाद एवं मालदा के जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगी।

वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ 11 और 12 अप्रैल को मुर्शिदाबाद के सुती, धुलियान और जंगीपुर सहित अन्य इलाकों में हिंसा भड़क उठी थी। इस हिंसा में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे।

भाषा सिम्मी शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments