scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशआवंटित बजट के उपयुक्त खर्च को लेकर केंद्रीय मंत्रालयों से चर्चा करेगा एनसीएसटी

आवंटित बजट के उपयुक्त खर्च को लेकर केंद्रीय मंत्रालयों से चर्चा करेगा एनसीएसटी

Text Size:

नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) आदिवासी समुदाय के कल्याण के लिए आवंटित बजट के उपयुक्त खर्च के लिए विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों के साथ चर्चा करने की योजना बना रहा है।

एनसीएसटी ने बयान जारी कर कहा कि चर्चा का उद्देश्य विभिन्न पक्षों को एकजुट करना है ताकि सही कदम के बारे में सुझाव मिल सके और अनुसूचित जनजाति को मिली संवैधानिक सुरक्षा को सही तरीके से लागू करने के लिए नीतियों में सुधार हो सके।

वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अनुसूचित जनजाति की खातिर 87,584 करोड़ रुपये के बजट का आवंटन किया गया है, जबकि उसके पिछले वर्ष यह आवंटन 78,256 करोड़ रुपये था।

एनसीएसटी ने कहा कि अनूसूचित जनजातियों और आदिवासी क्षेत्रों के विकास में 41 केंद्रीय मंत्रालयों को यह राशि खर्च करनी है।

भाषा नीरज नीरज नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments