नयी दिल्ली : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने छत्तीसगढ़ के बस्तर में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में आदिवासी बच्चों का कथित तौर पर इस्तेमाल किए जाने पर चिंता प्रकट करते हुए जिला प्रशासन से इस मामले की जांच कराने तथा इससे जुड़ी कार्रवाई रिपोर्ट देने के लिए कहा है.
आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने एक ट्विटर यूजर की ऑनलाइन शिकायत के आधार पर बस्तर के जिला अधिकारी को नोटिस जारी किया.
यह भी पढ़ें : लगातार लंबे समय तक काम करने से दिल की बीमारी और स्ट्रोक से मौतें बढ़ी, महामारी स्थिति और बिगाड़ सकती है : WHO
कानूनगो ने इस नोटिस में कहा, ‘प्रदर्शनों में बच्चों का इस्तेमाल किए जाने से संबंधित तथ्यों को सत्यापित करने और बच्चों का इस्तेमाल करने वालों की शिनाख्त के लिए जांच जरूरी है. एक सप्ताह के भीतर आयोग के समक्ष कार्रवाई रिपोर्ट सौंपी जाए.
गौरतलब है कि अभिषेक रंजन नामक ट्विटर यूजर ने एक खबर का हवाला देते हुए आयोग से आग्रह किया था कि सरकारी विरोधी प्रदर्शनों में आदिवासी बच्चों का इस्तेमाल किए जाने को लेकर कार्रवाई की जाए.