scorecardresearch
Sunday, 13 July, 2025
होमदेशजयंत पाटिल के इस्तीफे की खबरों के बीच राकांपा (एसपी) की 15 जुलाई को बैठक

जयंत पाटिल के इस्तीफे की खबरों के बीच राकांपा (एसपी) की 15 जुलाई को बैठक

Text Size:

मुंबई, 13 जुलाई (भाषा) राकांपा (एसपी) ने अपने अगले प्रदेश अध्यक्ष को लेकर जारी अटकलों के बीच मंगलवार को एक बैठक बुलाई है।

दरअसल, मीडिया के एक तबके में ऐसी खबरें हैं कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और पार्टी के विधान परिषद सदस्य शशिकांत शिंदे उनकी जगह ले सकते हैं।

शिंदे ने कहा है कि अगर उन्हें मौका दिया गया तो यह उनके लिए एक निर्णायक मोड़ होगा।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘15 जुलाई को सभी पार्टी नेता आगे की रणनीति पर चर्चा करने के लिए बैठक करेंगे।’’

पाटिल 2018 से अविभाजित राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे। जुलाई 2023 में अजित पवार और अन्य विधायकों के विद्रोह तथा पार्टी के विभाजन के बाद पाटिल शरद पवार नीत राकांपा (एसपी) गुट में उसी पद पर बने रहे।

राकांपा (एसपी) के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता जितेंद्र आव्हाड ने शनिवार को एक बयान में पाटिल के इस्तीफे की खबरों को शरारतपूर्ण बताया। आव्हाड ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘15 जुलाई को एक बैठक बुलाई गई है। देखते हैं क्या होता है।’’

पार्टी या जयंत पाटिल की ओर से इस्तीफे पर अभी तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है। समाचार चैनलों सहित मीडिया के एक तबके में ऐसी खबरें आई हैं कि पाटिल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और शशिकांत शिंदे उनके उत्तराधिकारी हैं।

दरअसल, राकांपा के 26वें स्थापना दिवस पर 10 जून को पाटिल ने पार्टी प्रमुख शरद पवार की मौजूदगी में पद छोड़ने का संकेत दिया था।

पाटिल ने कहा था कि पार्टी के लिए नए चेहरों को मौका देना महत्वपूर्ण है। इस पर कार्यकर्ताओं ने भावनात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की और उनसे पद पर बने रहने का आग्रह किया था।

भाषा शोभना नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments