scorecardresearch
Monday, 16 December, 2024
होमदेशNCP नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामला: पनवेल, रायगढ़ में पांच और लोग गिरफ्तार

NCP नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामला: पनवेल, रायगढ़ में पांच और लोग गिरफ्तार

सिद्दीकी को 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके के निर्मल नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के निकट गोली मार दी गई थी और वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सिद्दीकी की कुछ समय बाद निकटवर्ती लीलावती अस्पताल में मौत हो गई थी.

Text Size:

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के सिलसिले में शुक्रवार को पांच और लोगों को गिरफ्तार किया गया जिससे इस सनसनीखेज मामले में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या नौ हो गई.

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि विशेष सूचना के आधार पर अपराध शाखा ने पनवेल और पड़ोसी रायगढ़ जिले के कर्जत में छापे मारे और अपराध से संबंधित साजिश तथा इसे अंजाम देने के लिए इन पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया.

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के भी संपर्क में थे, जिस पर सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है. उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले में अब तक कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले की विस्तृत जांच जारी है.’’

सिद्दीकी को 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके के निर्मल नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के निकट गोली मार दी गई थी और वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

कांग्रेस से राकांपा में शामिल हुए बाबा सिद्दीकी की कुछ समय बाद निकटवर्ती लीलावती अस्पताल में मौत हो गई थी.

पहले गिरफ्तार किए गए चार लोगों में दो कथित शूटर भी शामिल हैं, जिन्हें पुलिस और राहगीरों ने घटनास्थल पर ही पकड़ लिया था.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments