मुंबई: अभिनेत्री और मॉडल रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने हिरासत में ले लिया है. रिया की गिरफ्तारी की सूचना नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने दी है. मल्होत्रा ने यह भी बताया कि रिया को आज शाम 7.30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा
गिरफ्तारी के बाद विभाग रिया और उनके कई साथियों को मेडिकल जांच के लिए ब्यूरो मुंबई के सायन अस्पताल ले गई है.
रिया की गिरफ्तारी एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई है.
लगातार तीसरे दिन मंगलवार को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ के मामले में पूछताछ के लिए एनसीबी के समक्ष पेश हुईं थी जिसके बाद रिया को ब्यूरो ने शाम चार बजे गिरफ्तार कर लिया.
रिया की गिरफ्तारी के बाद बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा, ‘रिया का ड्रग पेडलर के साथ होने का खुलासा हो गया है जिसके बाद ही उन्हें गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि नारकोटिक्स ब्यूरो को जरूर उसके खिलाफ इविडेंस मिले हैं जिसके बाद उन्होंने उसे गिरफ्तार किया है.’
बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे.
‘न्याय के साथ खिलवाड़’
रिया की गिरफ्तारी के बाद उनके वकील सतीश मानशिंदे ने उनकी गिरफ्तारी को ‘ट्रावेस्टी ऑफ जस्टिस’ (न्याय के साथ खिलवाड़ ) बताया. मानशिंदे ने आगे कहा, ‘ तीन केंद्रीय एजेंसी एक अकेली महिला को तंग कर रही है क्योंकि वह एक ड्रग एडिक्ट से प्यार करती है और जो कई वर्षों से एक मेंटल हेल्थ से भी जूझ रहा था. जिसने किसी गैरकानूनी नशे के सेवन की वजह से आत्महत्या कर ली.’
वहीं दूसरी तरफ सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के सिंह ने मेडिकल प्रैक्टिश्नर सुजैन वॉकर के खिलाफ मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में शिकायत दर्ज कराई है.
Sushant Singh Rajput's father KK Singh filed a complaint to Medical Council of India stating, "any consultation between Sushant Singh Rajput & Registered Medical practitioner Susan Walker was strictly confidential & disclosure of same would be misconduct under IMC regulation." pic.twitter.com/ImOsddhEs1
— ANI (@ANI) September 8, 2020
तीसरे दिन रिया हुईं गिरफ्तार
मंगलवार को रिया करीब साढ़े 10 बजे कार से दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी के कार्यालय पहुंची. इस दौरान मुंबई पुलिस का वाहन उनकी सुरक्षा के लिए कार के साथ-साथ चल रहा था.
उल्लेखनीय है कि एनसीबी ने रिया से रविवार को छह घंटे और सोमवार को आठ घंटे तक पूछताछ की थी.
इससे पहले एजेंसी ने कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े मादक पदार्थ के मामले में ‘रिया का सहयोग’ मिल रहा है. बता दें कि 14 जून को 34 वर्षीय राजपूत मुंबई के उपनगर बांद्रा के अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे.
रिया से सोमवार को पूछताछ करने के बाद एनसीबी के उप महानिदेशक (दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र) मुथा अशोक जैन ने पत्रकारों से कहा था कि एजेंसी ‘पेशेवर और व्यवस्थागत तरीके से अपना काम कर रही है’ और इस मामले में सामने आए तथ्यों की विस्तृत जानकारी अदालत को देगी.
एजेंसी ने कहा कि वह 28 वर्षीय रिया से पूछताछ करने के साथ उसके भाई शौविक चक्रवर्ती (24), राजपूत के घर के प्रबंधक सैमुअल मिरांडा (33), घर में काम करने वाले दीपक सांवत से सामना कराकर मादक पादर्थ गिरोह में उसकी भूमिका का पता लगाना चाहती है.
एनसीबी ने बताया कि उसने मोबाइल फोन चैट रिकॉर्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्राप्त किए हैं जिससे संकेत मिलता है कि इन लोगों ने कथित तौर पर कुछ प्रतिबंधित औषधि की खरीद की.
एनसीबी ने इस मामले में पिछले हफ्ते तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भी रिया से पूछताछ की थी जो राजपूत मौत मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रहे हैं.