scorecardresearch
Friday, 17 May, 2024
होमदेशएनबीए ने योगी सरकार से मीडियाकर्मियों को दिल्ली-नोएडा सीमा पर आवागमन की अनुमति मांगी

एनबीए ने योगी सरकार से मीडियाकर्मियों को दिल्ली-नोएडा सीमा पर आवागमन की अनुमति मांगी

एनबीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने मौजूदा चुनौतीपूर्ण समय में समाचार चैनलों की भूमिका पर जोर दिया.

Text Size:

नई दिल्ली : न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (एनबीए) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया कि समाचार चैनलों द्वारा जारी किये गये फोटो पहचान पत्र के आधार पर मीडियाकर्मियों को कार्य के लिए दिल्ली-नोएडा सीमा पार आवागमन की अनुमति दी जाये और विशेष पास होने की आवश्यकता से उन्हें छूट दी जाये.

गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने बुधवार को नोएडा और दिल्ली में स्थित मीडिया घरानों से अपने उन कर्मचारियों की जानकारी भेजने को कहा था जिन्हें कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के दौरान दो शहरों के बीच आवागमन करने की जरूरत है.

जिला प्रशासन ने मंगलवार की रात दिल्ली-नोएडा सीमा को सील कर दिया था. मुख्यमंत्री योगी को लिखे एक पत्र में एनबीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने मौजूदा चुनौतीपूर्ण समय में समाचार चैनलों की भूमिका पर जोर दिया.

शर्मा ने कहा, ‘कोविड-19 के प्रसार से संबंधित सूचनाओं और इस महामारी को रोकने के लिए सरकारी अधिकारियों के साथ-साथ नागरिक संस्थाओं के सदस्यों द्वारा उठाये गये कदमों की समय पर और तुरन्त जानकारी देना बहुत जरूरी है.’

उन्होंने कहा कि देशभर में लॉकडाउन चल रहा है और प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को इससे छूट दी गई है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

शर्मा ने कहा कि दिल्ली-नोएडा सीमा को 21 अप्रैल से पूरी तरह से सील कर दिया गया है और केवल वे लोग ही सीमा पार जा सकते हैं जिन्हें विशेष पास जारी किये गये है, उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से समाचार चैनलों को कुछ ‘गंभीर समस्याओं’ का सामना करना पड़ रहा है.

एनबीए प्रमुख ने पत्र में कहा, ‘दिल्ली-नोएडा सीमा बंद होने से अत्यधिक कठिनाई और बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है.’

शर्मा ने कहा, ‘बड़ी संख्या में कर्मचारियों और पत्रकारों को एक स्थान से दूसरे स्थान जाना पड़ता है और चूंकि यात्रा स्थान हमेशा पहले से तय नहीं होते हैं, कर्फ्यू पास जारी होने के समय स्थानों की पहचान करना और अन्य विवरण देना हमारे लिए बेहद मुश्किल साबित हो रहा है.’

उन्होंने कहा कि शहर में कोई सार्वजनिक परिवहन सुविधा नहीं है इसलिए अधिकांश कर्मचारियों को कार्यालय लाने और कार्यालय से घर छोड़ने की सुविधा की जरूरत होती है.

शर्मा ने कहा, ‘इन परिस्थितियों में यदि मीडियाकर्मियों को विशेष कर्फ्यू पास लेना जरूरी करना या अन्य पाबंदियां लगाई गई तो कर्मचारी कंपनी के वाहनों से यात्रा कैसे करेंगे और यह लॉकडाउन के दौरान समाचार चैनलों के कामकाज को प्रभावित करेगा.’

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी से संबंधित समाचार चैनलों द्वारा जारी किये गये फोटो पहचान पत्रों के आधार पर मीडियाकर्मियों को कार्य के लिए दिल्ली-नोएडा सीमा पार आवागमन की अनुमति दिये जाने के निर्देश जारी करने का आग्रह किया.

share & View comments