चेन्नई, 12 अप्रैल (भाषा) तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक नयनार नागेंद्रन को शनिवार को पार्टी की राज्य इकाई का अध्यक्ष चुना गया।
पार्टी की राज्य इकाई के निवर्तमान प्रमुख के. अन्नामलाई ने घोषणा की कि भाजपा का लक्ष्य सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) को सत्ता के गलियारों से बाहर करना है और नागेंद्रन के नेतृत्व में अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के साथ गठबंधन का रास्ता साफ है।
भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने यहां पार्टी की एक बैठक में नागेंद्रन को तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के रूप में विधिवत निर्वाचित घोषित किया।
अन्नामलाई ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी का लक्ष्य 2026 के विधानसभा चुनाव में ‘‘बुरी शक्ति यानी द्रमुक’’ को सत्ता से बाहर करना है।
उन्होंने पार्टी के अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन करने और नागेंद्रन के राज्य इकाई के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने का जिक्र करते हुए कहा कि रास्ता बिल्कुल साफ है। उन्होंने बताया कि नागेंद्रन का चयन सर्वसम्मति से किया गया।
भाषा सिम्मी संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.