लुधियाना, चार नवंबर (भाषा) रोड-रेज के एक मामले में सजा काट रहे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू शुक्रवार को एक पूर्व मंत्री के खिलाफ कथित उत्पीड़न के एक अन्य मामले में गवाह के तौर पर वीडियो कांफ्रेंस के जरिये अदालत में पेश हुए।
सिद्धू मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (लुधियाना) सुमित मक्कड़ की अदालत में पेश हुए।
बर्खास्त पुलिस उपाधीक्षक बलविंदर सिंह सेखों ने पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
सेखों की ओर से पेश हुए एक वकील ने शुक्रवार को कहा कि सिद्धू ने भू-उपयोग परिवर्तन मामले में सेखों की जांच अधिकारी के रूप में नियुक्ति के संबंध में अनभिज्ञता व्यक्त की।
सेखों ने आरोप लगाया था कि पूर्व खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री आशु ने कथित रूप से भू-उपयोग के एक मामले में जांच के दौरान उन्हें प्रताड़ित किया था और धमकाया था। उस समय सिद्धू स्थानीय सरकार के मंत्री थे।
सेखों ने अदालत के समक्ष दलील दी थी कि सिद्धू को गवाह के रूप में बुलाया जाए, क्योंकि 2019 में मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान जांच के आदेश दिये गये थे और निष्कर्ष निकाला गया था।
भाषा सुरेश धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.