ठाणे, 25 जुलाई (भाषा) नवी मुंबई में तंत्र-मंत्र और अनुष्ठानों के जरिए पैसे दोगुना करने का लालच देकर एक वकील से 20 लाख रुपये ठगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
तुर्भे संभाग के सहायक पुलिस आयुक्त मयूर भुजबल ने बताया कि 22 जुलाई को वकील को 20 लाख रुपये लेकर एक किराए के फ्लैट में बुलाया गया जहां दोनों आरोपियों ने एक अनुष्ठान के तहत उससे प्रार्थना करवाई और इस दौरान वे पैसे लेकर फरार हो गए।
उन्होंने बताया, “आरोपियों ने भागते समय वकील को कमरे में बंद कर दिया। उस समय सीबीडी थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और महाराष्ट्र मानव बलि एवं अन्य अमानवीय, अनैतिक व अघोरी प्रथा तथा काला जादू रोकथाम एवं उन्मूलन अधिनियम, 2013 के तहत मामला दर्ज किया था।”
अधिकारी ने बताया कि तकनीकी खुफिया जानकारी और अन्य जानकारियों का इस्तेमाल कर पुलिस ने अपराध के 18 घंटे के भीतर ही उत्तर प्रदेश निवासी सचिन भारत शर्मा उर्फ प्रेमसिंह साधु महाराज (35) और राजस्थान निवासी सेल्समैन जयदीप दिनेश पामेचा (25) को गिरफ्तार कर लिया।
भुजबल ने बताया, “दोनों का कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। वे पिछले छह महीनों से पनवेल में रह रहे थे और एक दोस्त के जरिए वकील के संपर्क में आए थे। हम आरोपियों द्वारा ऐंठे गये 20 लाख रुपये में से 19 लाख रुपये बरामद करने में कामयाब रहे।”
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.