ठाणे, 22 मई (भाषा) नवी मुंबई में साइबर जालसाजों ने 42 वर्षीय व्यवसायी को ‘ऑनलाइन गेम’ के मंच से जुड़ने के लिए उकसा कर उससे 2.74 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
साइबर अपराध प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में 20 मई को मामला दर्ज कर लिया गया था।
कोपरखैराने इलाके में रहने वाले शिकायतकर्ता के अनुसार, जालसाजों ने उन्हें आकर्षक उपहार देने का वादा करते हुए लालच दिया और दिसंबर 2022 से अप्रैल 2025 तक तथाकथित ‘गेम’ वेबसाइट के मंच में 3,24,84,526 रुपये जमा करवाए।
शिकायतकर्ता से विभिन्न बैंक खातों में धनराशि जमा करने को कहा गया।
अधिकारी ने बताया कि वादा की गई उपहार राशि नहीं जीत पाने पर पीड़ित को कुछ गड़बड़ी का एहसास हुआ।
अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता 50 लाख रुपये वापस निकालने में सफल रहा लेकिन उसका बकाया धन नहीं निकल पाया।
अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने ‘गेमिंग एप्लीकेशन’ कंपनी से भी संपर्क किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.