scorecardresearch
Thursday, 21 August, 2025
होमदेशतीन दिन अस्पताल में इलाज कराने के बाद नवीन पटनायक को छुट्टी मिली

तीन दिन अस्पताल में इलाज कराने के बाद नवीन पटनायक को छुट्टी मिली

Text Size:

भुवनेश्वर, 20 अगस्त (भाषा) ओडिशा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष नवीन पटनायक को बुधवार शाम तीन दिनों के उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

निर्जलीकरण की शिकायत के चलते उन्हें रविवार शाम भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बीजद नेता संजय दास बर्मा ने बताया कि अब उनकी स्थिति सामान्य है और वह पूरी तरह स्वस्थ हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

पटनायक ने सभी शुभचिंतकों और चिकित्सकों का आभार जताते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को ‘नवीन निवास’ आने का आग्रह किया।

भाषा सुरेश सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments