मदिकेरी (कर्नाटक), 30 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कर्नाटक में कुर्ग की प्राकृतिक सुंदरता को शानदार बताया और कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार प्रकृति से उपहार में मिले ऐसे स्थानों को बढ़ावा तथा संरक्षण देने को प्राथमिकता देगी।
शाह ने राज्य विधानसभा के लिए 10 मई को होने वाले चुनाव को लेकर जारी प्रचार अभियान के तहत इस पर्यटन स्थल की शनिवार को यात्रा की थी। उन्होंने वहां की कुछ तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा की हैं।
शाह ने इंस्टाग्राम पर किये गये एक पोस्ट में कहा, ‘‘कुर्ग की प्राकृतिक सुंदरता सचमुच में शानदार है। इसके हरेभरे वन और शानदार प्राकृतिक छटा देखने लायक है। कर्नाटक में भाजपा सरकार प्रकृति से उपहार में मिले ऐसे स्थानों को बढ़ावा और संरक्षण दिये जाने को प्राथमिकता देगी।’’
भाषा सुभाष नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.