scorecardresearch
Tuesday, 15 October, 2024
होमदेशअपराधकरणी सेना के चीफ गोगामेड़ी की जयपुर मे गोली मारकर हत्या, फिल्म पद्मावत के खिलाफ प्रदर्शन कर बटोरी थी चर्चा

करणी सेना के चीफ गोगामेड़ी की जयपुर मे गोली मारकर हत्या, फिल्म पद्मावत के खिलाफ प्रदर्शन कर बटोरी थी चर्चा

पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर श्यामनगर इलाके में चार-पांच हथियारबंद गोगामेड़ी के घर में घुसे और उन्होंने उन पर गोलियां चला दीं.

Text Size:

जयपुर : जयपुर में मंगलवार को अज्ञात हमलावरों ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर गोलियां चला दी. पुलिस के अनुसार गोगामेड़ी की बाद में अस्पताल में मौत हो गई. फिल्म पद्मावत और गैंगस्टर आनंद पाल सिंह के मुठभेड़ के खिलाफ प्रदर्शन किया था.

पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर श्यामनगर इलाके में चार-पांच हथियारबंद गोगामेड़ी के घर में घुसे और उन्होंने उन पर गोलियां चला दीं.

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा,‘‘ रिपोर्ट के अनुसार चार- पांच हमलावर गोगामेड़ी के घर में घुसे और गोलियां चला दीं. गोलियां लगने से गोगामेड़ी,उनके एक गार्ड एवं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गये.’’
जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोसेफ ने इस बात की पुष्टि की कि इलाज के दौरान गोगामेड़ी की मौत हो गई.

जोसेफ ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘सशस्त्र हमलावरों ने गोगामेड़ी पर गोलीबारी की. एक निजी अस्पताल में उनकी मौत हो गई. दो अन्य लोग घायल हो हुए हैं.’

ऐसे आए थे चर्चा में

2017 में राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान समूह द्वारा कथित गैंगस्टर आनंद पाल सिंह की मुठभेड़ के खिलाफ गोगामेड़ी ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया था. सिंह के परिवार ने दावा किया था कि मुठभेड़ फर्जी थी और वह आत्मसमर्पण करने को तैयार थे.

गोगामेड़ी के नेतृत्व में करणी सेना ने निर्देशक संजय लीला भंसाली और अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि वे 14वीं शताब्दी के दौरान चित्तौड़ की रानी पद्मिनी को खराब छवि में चित्रित कर रहे थे.

(दिप्रिंट के मयंक और भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढे़ं : रेवंत रेड्डी होंगे तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने विधायकों के प्रस्ताव पर लिया फैसला


 

share & View comments