scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमदेशनेशनल हेराल्ड मामला : कांग्रेस ने रायपुर में भाजपा कार्यालय के घेराव की कोशिश की

नेशनल हेराल्ड मामला : कांग्रेस ने रायपुर में भाजपा कार्यालय के घेराव की कोशिश की

Text Size:

रायपुर, 17 दिसंबर (भाषा) नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली की एक अदालत द्वारा कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी के धन शोधन आरोप पत्र पर संज्ञान लेने से इनकार करने के बाद, कांग्रेस ने बुधवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में विरोध प्रदर्शन किया और भाजपा पर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।

रायपुर के रजबंधा मैदान इलाके में सत्ताधारी भाजपा के शहर कार्यालय ‘एकात्म परिसर’ का घेराव करने की कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कोशिश को मेडिकल कॉलेज अस्पताल चौक के पास तैनात भारी पुलिस बल ने नाकाम कर दिया। कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए यहां बैरिकेड लगाए गए थे।

भाजपा कार्यालय का घेराव करने जा रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक और पूर्व मंत्री उमेश पटेल सहित कई वरिष्ठ पार्टी नेताओं को पुलिसकर्मियों ने चौक पर रोक दिया।

भाजपा पर हमला बोलते हुए, बैज ने आरोप लगाया कि दिल्ली की अदालत के फैसले के बाद नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा की ‘‘साजिश’’ बेनकाब हो गई है।

बैज ने कहा, ‘‘’आज नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा का षड्यंत्र बेनकाब हो गया। लोकतंत्र पर हमले और विपक्ष को दबाने की राजनीति के खिलाफ भाजपा कार्यालय ‘एकात्म परिसर’ का घेराव किया गया। एजेंसियों का दुरुपयोग कर एक दशक तक हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व की छवि धूमिल करने के बाद अब भाजपा बेनक़ाब हो चुकी है।’’

पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, ‘‘नेशनल हेराल्ड मामले में अदालत के फैसले ने यह स्पष्ट कर दिया है कि मोदी सरकार केन्द्रीय एजेंसियों को विपक्षी आवाज को कुचलने के लिए इस्तेमाल कर रही है। भाजपा के नेता ये कान खोल कर सुन लें कि इन हथकंडों से हम डरने वाले नहीं हैं। भारतीय संविधान और देश के लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा हेतु हम हर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।’’

विरोध प्रदर्शन में सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया और अमरजीत भगत और विधायक द्वारिकाधीश यादव सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

रायपुर पुलिस ने विरोध प्रदर्शन को देखते हुए राजधानी में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया था तथा भाजपा के शहर कार्यालय की ओर जाने वाली सड़कों पर बैरिकेड लगाए थे।

भाषा संजीव शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments