scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशनेशनल कॉन्फ्रेंस ने पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की

Text Size:

श्रीनगर, 18 नवंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के सबसे पुराने राजनीतिक दल नेशनल कॉन्फ्रेंस ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की। निवर्तमान पार्टी अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने पद छोड़ने की घोषणा कर दी है।

पार्टी महासचिव अली मोहम्मद सागर ने अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की। चुनाव पांच दिसंबर को होगा, जो पार्टी संस्थापक शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की जयंती भी है।

अधिसूचना के अनुसार, अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख एक दिसंबर है।

इस तरह की अटकलें हैं कि 85 वर्षीय अब्दुल्ला पार्टी संरक्षक की तरह जिम्मेदारी निभाएंगे और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला को नया अध्यक्ष बनाया जा सकता है, जो अभी उपाध्यक्ष हैं।

फारूक अब्दुल्ला ने आज ऐलान किया कि वह पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव में नहीं उतरेंगे। लोकसभा सदस्य अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘पार्टी का कोई भी सदस्य इस पद के लिए चुनाव लड़ सकता है। यह एक लोकतांत्रिक कवायद है।’’

फारूक अब्दुल्ला पहली बार 1983 में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष बने थे।

भाषा वैभव सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments