जम्मू, 28 जनवरी (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के महासचिव मोहम्मद सागर ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी की सबसे बड़ी संपत्ति एवं धरोहर विविधिता में एकता में गहरा विश्वास है तथा उसे अपनी धर्मनिरपेक्ष साख के लिए किसी के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है।
सागर ने पार्टी कार्यकर्ताओं से जम्मू कश्मीर के समक्ष मौजूद चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।
उन्होंने नेकां पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाने वालों पर प्रहार करते हुए कहा, ‘‘ शेर-ए-कश्मीर शेख मोहम्मद अब्दुल्ला (पूर्व मुख्यमंत्री) ने ताउम्र धर्मनिरपेक्षता की मशाल को जलाये रखा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ नेशनल कॉन्फ्रेंस को अपनी धर्मनिरपेक्ष साख के लिए किसी के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है। ’’
सागर ने यहां शेर- ए-कश्मीर भवन में पार्टी के प्रांतीय पदाधिकारियों, संगठन के विभिन्न मोर्चों के प्रमुखों, जोन के अध्यक्षों एवं जम्मू एवं सांबा के जिलाध्यक्षों की बैठक को संबोधित करते हुए जम्मू कश्मीर में मंडरा रही अनिश्चितता पर चिंता प्रकट की।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि कार्यकर्ता ‘सही उद्देश्य’ के लिए लड़ाई के अपने संकल्प पर डटे रहेंगे, जो नेशनल कॉन्फ्रेंस की गौरवपूर्ण विरासत रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘ पार्टी की सबसे बड़ी संपत्ति एवं धरोहर विविधता में एकता में उसका गहरा विश्वास है, जो उसने इतिहास की सबसे चुनौतीपूर्ण घड़ी में दर्शाया है।’’
भाषा राजकुमार दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.