मुंबई, 25 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराने की प्रतिबद्धता को लेकर पूरा देश एकजुट है।
गोयल ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि मंगलवार के हमले को लेकर ‘‘कारगिल से कन्याकुमारी तक’’ आक्रोश है।
आतंकवादियों ने मंगलवार दोपहर दक्षिण कश्मीर में पहलगाम के पास हमला किया, जिसमें 26 लोग मारे गए। इनमें से अधिकतर पर्यटक थे।
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री ने कहा, ‘‘यह एक ऐसा क्षण है, जब पूरा देश इस जघन्य अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराने के लिए एकजुट होकर और एक स्वर में अपना गुस्सा और सामूहिक प्रतिबद्धता व्यक्त कर रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए नृशंस हमले को लेकर कारगिल से कन्याकुमारी तक आक्रोश है। हम सभी इस दुख में एकजुट हैं। मैं पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। भगवान उन परिवारों को शक्ति प्रदान करें, जो सीमा पार के आतंकवादियों द्वारा किए गए इस अत्यंत जघन्य और आपराधिक कृत्य के कारण गहराई से प्रभावित हुए हैं।’’
गोयल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के इन शब्दों को याद किया कि सीमा पार से सरकार प्रायोजित आतंकवाद सभ्य समाज के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि यह कथन आज भी सत्य है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान को दोहराते हुए कहा, ‘‘जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा, हम हर आतंकवादी और उनके समर्थकों को चिह्नित करेंगे, उनका पता लगाएंगे और उन्हें दंडित करेंगे। यह भारत और हर भारतीय का संकल्प है।’’
गोयल ने कहा, ‘‘मैं मुंबई से हूं, जो एक ऐसा शहर है, जिसने नवंबर 2008 के भीषण हमले को झेला। इसके बावजूद वह मजबूत होकर उभरा। हमारे जवानों पर पुलवामा हमले के बाद हमने मुंहतोड़ जवाब दिया। भारत ने बार-बार दिखाया है कि वह आतंकवाद के आगे नहीं झुकेगा।’’
भाषा सिम्मी दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.