scorecardresearch
Thursday, 31 October, 2024
होमदेश'इसे कहीं भी पहुंचाना आसान' - गणतंत्र दिवस पर लांच की गई भारत में बनी पहली नेजल वैक्सीन

‘इसे कहीं भी पहुंचाना आसान’ – गणतंत्र दिवस पर लांच की गई भारत में बनी पहली नेजल वैक्सीन

भारत बायोटेक के पहले जारी एक बयान के अनुसार ‘इनकोवैक’ की कीमत निजी क्षेत्र के लिए 800 रुपये और भारत सरकार तथा राज्य सरकारों को आपूर्ति के लिए 325 रुपये है.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को भारत के 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत बायोटेक के नेजल कोविड टीके ‘इनकोवैक’ को लांच किया.

भारत में बनी पहली नाक के जरिये दिये जाने वाले टीके को मंडाविया के आवास पर लांच किया गया.

इस नेजल टीके ‘बीबीवी154’ को हीट्रोलोगस बूस्टर खुराक के रूप में वयस्कों में सीमित उपयोग के लिए नवंबर में भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) की मंजूरी मिली थी.

भारत बायोटेक के पहले जारी एक बयान के अनुसार ‘इनकोवैक’ की कीमत निजी क्षेत्र के लिए 800 रुपये और भारत सरकार तथा राज्य सरकारों को आपूर्ति के लिए 325 रुपये है.

भारत बायोटेक के अध्यक्ष और एमडी डॉ कृष्णा एल्ला ने ‘iNCOVACC’ वैक्सीन के लॉन्च पर कहा कि ‘इसे कहीं भी पहुंचाना आसान है और इसके इस्तेमाल के लिए किसी सिरिंज या सुई की जरूरत नहीं है.

हीट्रोलोगस बूस्टर खुराक में प्राथमिक खुराक से अलग बूस्टर खुराक दी जा सकती है.

हैदराबाद से संचालित कंपनी ने एक बयान में कहा था कि तीन चरणों में क्लीनिकल परीक्षणों में इस टीके के सफल परिणाम आये.


यह भी पढ़ें: PM आवास, नल से जल, वाइब्रेंट विलेज- Budget 2022 की 3 घोषणाओं पर मोदी सरकार ने अच्छा काम किया


share & View comments