प्रयागराज, 13 फरवरी (भाषा) जगद्गुरु स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ ने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए मंगलवार को कहा कि राव देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान के वास्तविक हकदार थे।
यहां माघ मेला स्थित अपने शिविर में संवाददाताओं से बातचीत में स्वामी अधोक्षजानंद ने कहा कि राव को भारत रत्न देने की घोषणा करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह दलगत भावना से ऊपर उठकर प्रतिभा का सम्मान करते हैं।
अधोक्षजानंद ने कहा कि 10 वर्षों तक केंद्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार रहने के बावजूद कांग्रेस पार्टी ने राव का सम्मान नहीं किया और निरंतर उनकी उपेक्षा की।
स्वामी अधोक्षजानंद ने कहा कि राव अपने शासन काल के दौरान श्रीराम जन्म भूमि विवाद के समाधान के लिये प्रयासरत रहे तथा उन्होंने विद्वानों साधु-संतों, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पदाधिकारियों और मुस्लिम पक्ष के लोगों की बैठकें कराईं।
भाषा राजेंद्र नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.