scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशफैन को जड़ा थप्पड़, नाना पाटेकर ने घटना को बताया गलतफहमी, बोले — मुझे माफ कर दें

फैन को जड़ा थप्पड़, नाना पाटेकर ने घटना को बताया गलतफहमी, बोले — मुझे माफ कर दें

नाना पाटेकर ने फिल्म ‘‘जर्नी’’ की शूटिंग के दौरान दशाश्वमेध घाट के पास शूटिंग के दौरान उनके साथ सेल्फी ले रहे एक फैन को एक जोरदार थप्पड़ मार दिया था.

Text Size:

नई दिल्ली: कईं मुद्दों पर अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले अभिनेता नाना पाटेकर अपनी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सेल्फी लेने आए एक लड़के को कथित तौर पर चाटा मारने के बाद से विवादों में घिर गए हैं.

दरअसल, नाना पाटेकर ने बीते दिनों वाराणसी में फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने एक फैन को थप्पड़ मार दिया था. इस कथित घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और लोगों ने अभिनेता की आलोचना की. हालांकि, इस घटना के एक दिन पूरे मामले पर सफाई देते हुए पाटेकर ने लोगों से माफी मांगी है.

बता दें कि नाना पाटेकर ने फिल्म ‘‘जर्नी’’ की शूटिंग के दौरान दशाश्वमेध घाट के पास शूटिंग के दौरान उनके साथ सेल्फी ले रहे एक फैन को एक जोरदार थप्पड़ मार दिया था.

नाना पाटेकर की टीम की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी किए गए एक वीडियो में वह कहते नज़र आ रहे हैं, ‘‘एक वीडियो वायरल हो रही है, जहां मैं किसी बच्चे को मारा. हालांकि, यह सीक्वेंस हमारी फिल्म का हिस्सा है, हमने एक रिहर्सल की थी…तभी पीछे से किसी ने आवाज़ दी कि ए बुढउ हेट बेचनी है. तो वो आता है मैं उसे मारता हूं और कहता हूं बदतमीज़ी बंद करो. तमीज़ से पेश आए ये कोई तरीका नहीं है और वो भाग जाता है. हम दूसरी रिहर्सल करने वाले थे. डायरेक्टर ने मुझे यह शुरू करने के लिए कहा. हम शुरू करने वाले थे कि तब तक वीडियो में दिख रहा लड़का आ गया.’’

अभिनेता ने आगे कहा, ‘‘मुझे नहीं पता था कि वह कौन था? मुझे लगा कि वो हमारे क्रू में से एक है, इसलिए मैंने सीन के मुताबिक उसे थप्पड़ मारा और उसे जाने के लिए कहा. बाद में मुझे पता चला कि वह क्रू का हिस्सा नहीं था, इसलिए, मैंने उसे वापस बुलाया, लेकिन वह भाग गया. हो सकता है कि उसके दोस्त ने वीडियो शूट किया हो.’’

नाना पाटेकर ने कहा, ‘‘मैंने कभी किसी से फोटो के लिए मना नहीं किया है. मैं कभी ऐसा नहीं करता…यह जो कुछ भी हुआ वह गलती से हुआ है. कुछ गलतफहमियों के चलते हो गया. प्लीज़ मुझे माफ कर दें. मैं फिर कभी इस तरह से नहीं करूंगा.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम काशी में हैं और काशीवासी मुझे बहुत प्यार करते हैं, मैं कभी ऐसी हरकत नहीं करूंगा. वो बच्चा भाग गया. नहीं तो मैं सामने माफी मांग लेता.’’

हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे बुनी-बुनाई कहानी बताते हुए कहा कि इससे भद्दा एक्सक्यूज़ नहीं हो सकता था.

एक यूजर ने कहा, चूंकि, आप अभिनेता हैं, तो एक आम आदमी से इस तरह का व्यवहार करना बंद करें. किसी यूजर ने कहा कि


यह भी पढ़ें: वनडे में कोहली के 50 शतक पूरे, ‘महान’ सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा, अब ODI में सबसे अधिक शतक


 

share & View comments