scorecardresearch
Sunday, 13 July, 2025
होमदेशअंडमान में द्वीपों का नामकरण स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति को संरक्षित करने का प्रयास: मोदी

अंडमान में द्वीपों का नामकरण स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति को संरक्षित करने का प्रयास: मोदी

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि अंडमान निकोबार में द्वीपों का नामकरण स्वतंत्रता सेनानियों और प्रख्यात हस्तियों की स्मृति को संरक्षित करने और उनका उत्सव मनाने के सरकार के बड़े प्रयासों का हिस्सा है, जिन्होंने राष्ट्र पर एक अमिट छाप छोड़ी है।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अंडमान और निकोबार में द्वीपों का नामकरण हमारे नायकों के नाम पर करना, यह सुनिश्चित करने का एक तरीका है कि राष्ट्र के लिए उनकी सेवा को आने वाली पीढ़ियां याद रखें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और प्रख्यात व्यक्तित्वों की स्मृति को संरक्षित करने और उनका उत्सव मनाने के हमारे बड़े प्रयास का भी हिस्सा है, जिन्होंने हमारे राष्ट्र पर एक अमिट छाप छोड़ी है। आखिरकार, वे राष्ट्र ही विकास और राष्ट्र-निर्माण में आगे बढ़ते हैं, जो अपनी जड़ों से जुड़े रहते हैं।’’

प्रधानमंत्री ने नामकरण समारोह के दौरान दिया गया अपना भाषण भी साझा किया।

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का आनंद लें। सेलुलर जेल का भी दौरा करें और महान वीर सावरकर के साहस से प्रेरणा लें।’’

पिछले साल जनवरी में, मोदी ने परमवीर चक्र पुरस्कार विजेताओं के नाम पर अंडमान और निकोबार में 21 द्वीपों का नाम रखा था।

भाषा ब्रजेन्द्र

ब्रजेन्द्र वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments