scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशगौतम बुद्ध नगर में मतदाता सूची में जोड़े गए 46,047 लोगों के नाम

गौतम बुद्ध नगर में मतदाता सूची में जोड़े गए 46,047 लोगों के नाम

Text Size:

नोएडा (उप्र), 26 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गौतम बुद्ध नगर जिले में 10 फरवरी को होने वाले मतदान में यहां की तीनों विधानसभा सीटों पर कुल 16,69,592 योग्य मतदाता होंगे। जिले के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि पांच जनवरी को अंतिम मतदाता सूची जारी करने के समय 16.23 लाख मतदाता थे। लेकिन सूची जारी होने के बाद भी आवेदन आने पर 46,047 और लोगों के नाम जोड़े गए हैं।

उन्होंने बताया कि इनमें सबसे अधिक मतदाता नोएडा सीट के हैं यहां 23,465 मतदाता बढ़े हैं। दादरी में 18,542 तथा जेवर में 4,040 मतदाताओं के नाम नयी सूची में जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 16,69,592 योग्य मतदाता हो गए हैं।

भाषा सं सिम्मी सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments