scorecardresearch
सोमवार, 21 अप्रैल, 2025
होमदेशपंजाब में कई मामलों में नामजद आरोपी गिरफ्तार

पंजाब में कई मामलों में नामजद आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

चंडीगढ़, 21 अप्रैल (भाषा) पंजाब पुलिस के गैंगस्टर रोधी कार्य बल और तरनतारन पुलिस के संयुक्त अभियान में कई आपराधिक मामलों में नामजद व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि सुखबीर सिंह एक आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम एवं शस्त्र अधिनियम के तहत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि सुखबीर झपटमारी की घटनाओं में भी शामिल रह चुका है।

यादव के मुताबिक, पिछले साल सितंबर में एक सरपंच की हत्या से जुड़े मामले में भी वह मुख्य आरोपी है।

शीर्ष अधिकारी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सुखबीर के साथियों की पहचान करने और उसकी आपराधिक गतिविधियों का पूरा तरह से पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

भाषा नोमान पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments