scorecardresearch
Tuesday, 11 November, 2025
होमदेशनायडू ने केंद्र से चक्रवात ‘मोंथा’ से हुए नुकसान के लिए 6,384 करोड़ रु जारी करने का आग्रह किया

नायडू ने केंद्र से चक्रवात ‘मोंथा’ से हुए नुकसान के लिए 6,384 करोड़ रु जारी करने का आग्रह किया

Text Size:

अमरावती, 11 नवंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने चक्रवात ‘मोंथा’ से हुए नुकसान का आकलन करने आई केंद्रीय टीम से तत्काल राहत राशि जारी करने की सिफारिश करने का मंगलवार को आग्रह किया।

अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्य को 6,384 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ होगा।

गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पौसुमी बसु के नेतृत्व में टीम ने नायडू से उनके कैंप कार्यालय में मुलाकात की।

यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘नायडू ने केंद्रीय टीम से आग्रह किया कि ‘मोंथा’ चक्रवात के कारण फसल और संपत्ति को हुए नुकसान पर वे अपनी सिफारिशों के माध्यम से पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं।’’

नायडू ने टीम को बताया कि भीषण चक्रवात ने राज्य भर में सड़कों, बिजली की लाइनों, फसलों और अन्य क्षेत्रों को नुकसान पहुंचाया है।

राज्य के अधिकारियों द्वारा पेश किए गए ‘पावर प्वाइंट’ प्रस्तुति से पता चला कि 1.6 लाख हेक्टेयर में लगी फसलें नष्ट हो गईं, लगभग 10 हजार घर जलमग्न हो गए तथा 1.1 लाख परिवार विस्थापित हो गए।

केंद्रीय टीम ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसने कोनासीमा, पूर्वी गोदावरी, एलुरु, कृष्णा, प्रकाशम और बापटला जिलों का दौरा किया है तथा टीम ने आश्वासन दिया कि उसकी रिपोर्ट कुछ दिनों के भीतर केंद्र को सौंप दी जाएगी।

नायडू ने टीम से यह भी अनुरोध किया कि वे केंद्र से वर्षा प्रभावित धान की खरीद करने की सिफारिश करें।

भाषा यासिर नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments