मुंबई, 22 जनवरी (भाषा) उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के ताड़देव में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत में लगी भीषण आग में लोगों की मौत होने पर शनिवार को शोक व्यक्त किया।
मोदी ने इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को दो-दो लाख रुपए और घायलों को पचास-पचास हजार रुपए की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की।
मध्य मुंबई के ताड़देव इलाके में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत की 19वीं मंजिल पर शनिवार सुबह भीषण आग लगने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि गोवालिया टैंक में भाटिया अस्पताल के सामने स्थित ‘सचिनम हाइट्स’ इमारत में सुबह करीब सात बजे आग लगी। उस समय इसमें रहने वाले कई लोग सो रहे थे।
नायडू ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘मुंबई के ताड़देव में आग लगने की घटना में लोगों की मौत होने के समाचार से व्यथित हूं। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं।’’
प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘मुंबई के ताड़देव की एक इमारत में आग लगने की घटना से दुखी हूं। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवदेना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
भाषा सिम्मी दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.